जौनपुर जनपद के जलालपुर क्षेत्र के छतारी गाँव में गुरुवार को दोपहर में हीरालाल सरोज 55 वर्ष पुत्र स्व. राजाराम सरोज अपने खेत की तरफ जा रहे थे ।वहाँ पहले से मौजूद साड़ ने जब इनको खेत की तरफ आते हुए देखा तो मारने के लिए दौड़ा लिया ।
हीरालाल चिल्लाते हुए भागने लगे परंतु साड़ ने दौड़ाकर उन्हें बुरी तरह से मार दिया जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी सहयोग करने के लिए जब तक गाँव वाले पहुँचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी । ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
ग्रामप्रधान शिवशंकर सिंह उर्फ भिखारी ने बताया की यह साड़ अब तक बीसों लोगों को मारकर घायल कर चुका है । अभी तक सिर्फ घायल होते थे लेकिन इसके मारने से आज दर्दनाक मौत हो गयीं है । साड़ के मारने की जानकारी घायल लोगों द्वारा लगभग हफ्तो पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिया गया था । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । यदि शासन द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेकर इस साड़ का कोई व्यवस्था किया गया होता तो आज हीरालाल हमारे बीच जिन्दा होते ।