मड़ियाहूं।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सोइथा गावँ के हरिजन बस्ती के कोटेदार मनोज गौतम के घर मे दोपहर को अचानक विजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने से घर मे सो रही पत्नी व उसके दो बेटों की झुलस जाने से दर्दनाक मौत हो गई।दोपहर का समय था बस्ती के लोग अपने अपने घरों में थे कि अचानक मकान से उठता धुवां देखकर लोगो ने शोर मचाना शुरू किया कि ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगो ने आग बुझाने की काफी प्रयास किया परंतु आग की तेज लपटों के चलते घर मे सो रही मां सहित दो बेटों की मौत हो चुकी थी।सूचना पाकर कोतवाली प्रभारीनिरिक्षक पवन उपाध्याय मय फोर्स मौके पर पहुच कर इसकी जानकारी सी ओ सहित उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं संजय कुमार मिश्र को दिया जिसपर एसडीएम व सी ओ पर पहुच कर घटना की जानकारी हासिल किया।उपजिलाधिकारी द्वारा आगजनी हुये कमरे का निरीक्षण किया गया तो शार्ट सर्किट के बाद गृहस्थी के उपयोग में रखा मिट्टी के तेल रखे जाने से आग विकराल रूप धारण कर लिया जिससे घटना हो गई
जिसमे सविता देवी पत्नी मनोज कुमार गौतम तथा बेटा दिव्यांश 4 वर्ष व 9 माह का दिग्विजय बुरी तरह से जुलस गए जिससे तीनो की मौत हो गई।मौके पर पहुचे नायाब तहसीलदार ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।एसडीएम ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत जो भी संभव होगा आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।