अशोक कुमार दुबे
जौनपुर जनपद के रामपुर बाजार में आजादी के 75वे वर्ष गांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने रामपुर बाजार में तिरंगा यात्रा निकाला। संघ के कार्यकर्ताओं ने रामपुर बाजार के मेला मैदान स्थित हनुमान मंदिर से यात्रा प्रारम्भ कर पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए गोपालापुर मोड़ पर यात्रा समाप्त किया हुआ।
यात्रा के दौरान भारत माता के उद्घघोष से समूचा रामपुर बाजार गूंज उठा।यात्रा में लोगों के हाथों में तिरंगा और भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान संघ के जिला प्रचारक ओमप्रकाश , संगठन मंत्री अनिल , खंड कार्यवाह अरविंद ,संयोजक कान्हा ,आलोक , धीरज दुबे व खंड संचालक डॉ गुलाब पाठक और अन्य राष्ट्र भक्त उपस्थित रहे।