मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव से दिनदहाड़े चोरों ने घर के बगल बधी साहिवाल नस्ल की अच्छी गाय सुनसान देख कर खोल लिये और उसे बेचने की फिराक में दर-दर भटकते हुए कोतवाली क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में मात्र ₹3000 में बेच दिए थे इधर गाय को न पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन आनन-फानन में इधर-उधर अपने इष्ट मित्रों के साथ खोजबीन जारी करते हुए दौड़-धूप रहे थे कि पता लगा कि दो युवक मखदुमपुर गांव में एक गाय मात्र ₹3000 में बेची है सूचना पर तत्काल गाय मालिक नागेंद्र यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी ग्राम रानीपुर थाना मडियाहू मौके पर पहुंचकर अपनी गाय को देखकर पहचान लिया और बताने लगा कि यह मेरी गाय है

उसी दरमियान दोनों चोर वहां मौके पर पकड़े भी गए ग्रामीणों की मदद से गाय बरामद कर ली गई और दोनों चोरों को मड़ियाहूं पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया इस संबंध में नागेंद्र यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराने के दोनों चोरो के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। बताया जाता है कि जो दोनों चोर गिरफ्तार किए गए हैं उसमें एक आशुतोष यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम दुर्गा देवी सुखलालगंज तथा दूसरा सत्यम प्रजापति पुत्र फूलचंद रामनगर दो मडियाहू बताया जा रहा है।पुलिस दोनों आरोपियो को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में लगी हुई है।