मड़ियाहूं। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहू के कड़े निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय व वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला व उपनिरीक्षक रामदवर यादव मय हमारा कांस्टेबल सर्वेश विक्रम यादव ,अनिल सिंह ,बाबूलाल ,भानु प्रताप यादव, की संयुक्त टीम ने आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास तिराहे पर लगभग सुबह 5:30 बजे पर अवैध 10 किलो गांजा के साथ एक टीवीएस स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर एमएच 05 बीएस 2930 सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तलाशी लेने पर चालक दिलीप रामचंद्र पाटील पुत्र रामचंद्र पाटील निवासी रूदेवाड़ी तहसील मक्कलकोट थाना अक्कलकोट नार्थ के पास 2 किलो 100 गाजा अवैध बरामद हुआ तथा उसके साथी संतोष सुल्लूर पाल पुत्र सुल्लूर पाल निवासी ग्राम ब्रह्मदेवा थाना मड़ियाहूं के पास से 2 किलो सौ ग्राम नाजायज गाजा बरामद हुआ तथा स्विफ्ट डिजायर कार में तलाशी ली गई तो उसमें 5 किलो 900 ग्राम गाजा का पैकेट मिला दोनों अभियुक्त को कार सहित पुलिस ने हिरासत में लेकर मड़ियाहूं कोतवाली में अपराध संख्या 212/ 2020 व213 /2020 धारा -8 /20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत करते हुए चालान न्यायलय भेज दिया ।बताया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गाजा की कीमत ₹100000 बताई जा रही है।