अशोक कुमार दुबे
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर से पट्टी की सड़क पर राहगीर से बाइक सवार टकरा गयाबाइक की गति अधिक होने के कारण बाइक सवार व राहगीर बुरी तरह से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके दोनों को अस्पताल पहुंचाया , जहां से सामुदायिक केंद्र के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया दोनो युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रतीकात्मक फोटो Image source:google
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम लगभग 8:00 बजे जमालापुर बाजार से शत्रुघ्न माली अपनी बाइक से पट्टी छांगापुर की तरफ जा रहा था की बगल के खेत से मंटू सिंह निवासी पट्टी सड़क पर आ गया , अचानक सड़क पर आने के कारण राहगीर से तेज रफ्तार बाइकअनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमें राहगीर व बाइक सवार दोनों पूरी तरह से घायल हो गए आसपास के लोगों ने पहुंचकर 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दिया ,मौके पर पहुची 108 एंबुलेंस घायलों को रामनगर स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।