✍️ विनय श्रीवास्तव
जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा औरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली जमकर लाठियां दोनों पक्ष से कई लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर पप्पू यादव व पड़ोसी राजबहादुर यादव में जमीनी विवाद को लेकर काफी दिनों से झगड़ा चला आ रहा था। लेखपाल द्वारा दोनों पक्षों की सहमति से नाप भी कराया गया था ।

जिसको एक पक्ष नहीं माना उसके बाद दूसरे पक्ष ने जमीन पर दबंगई से कब्जा करने लगा, कब्जा को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली। 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई परंतु पुलिस घटना के 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।