जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है सूचना पर मडियाहू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड़ Photo-vbpnews
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सचिन चौहान उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र सेवालाल चौहान निवासी ग्राम पाली थाना मडियाहू जो कि अपने घर से कुछ दूर बगीचे में पेड़ के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि वह अपने ननिहाल गया हुआ था जो कि कल देर शाम को आया और परिजनों से किसी बात को लेकर तक झक हो गई और परिजनों ने उसे डांट पिलाई जिससे शुद्ध होकर उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया और फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतर वाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हत्या या आत्महत्या है संदिग्ध बना हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका रहस्य खुलेगा।