मड़ियाहूं। पुलिस टीम पर बीते गुरुवार को देर रात में जमीनी विवाद के मारपीट मामले को सुलझाने के लिए मौके पर पीआरबी के सिपाही गए हुए थे जिस पर चौहान व मुसर बस्ती के लोगो ने पत्थरबाजी कर दिया जिससे पीआरवी के वाहन का शीशा टूट गया था ।जवानों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम सहित जिले के उच्च अधिकारियों को दी जिस पर मडियाहू कोतवाली की फोर्स व क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए वहां पर जुटी भारी भीड़ को हटने के लिए कहा और बिना मास्क के लोग कोविड-19 के गाइड लाइन की धज्जिया उड़ा रहे थे।

हल्का बल प्रयोग किया गया जिस पर चौहान बस्ती के लोग वह मुसहर बस्ती के लोगों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए जिससे क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई साथ ही साथ लगभग आधा दर्जन सिपाही भी चोटिल हो गए इस दौरान सर्किल के कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई साथ ही साथ एक बटालियन पीएसी भी तैनात कर दी गई जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी को खदेड़ दिया और मामला शांत कराया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी घटनास्थल का मुवायना किया
और इस घटना में लिफ्त सभी लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते गुरुवार को मुसर बस्ती के लोग शराब के नशे में धुत होकर पटेल बस्ती के लोगों को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे यहां तक कि पटेल बस्ती के एक लड़के को मारपीट कर घायल कर दिए थे। जिसको लेकर दोनों समुदायों मारपीट हुई।
जमीनी विवाद तो पुराना विवाद है जिसका न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। इस पर आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक मडियाहू पवन कुमार उपाध्याय ने तहरीर देकर 50 लोगों के खिलाफ अज्ञात का मुकदमा धारा -147, 323, 504, 506, 332, 353 ,और 7ला एक्ट के तहत दर्ज कराया।अब पुलिस इन सब मामलों संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए जल्द ही गिरफ्तार करेगी ।