गांव में देखने के लिए उमड़ी भीड़, पड़ोस के लोगो को पहचानकर कर बताता था नाम
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के ग्राम नगला सलेही का एक मामला लोगों को हैरत में डाल दिया है जिसको लेकर लोग अचंभित हैं और चर्चाओं का दौर जारी है। उपरोक्त गांव के प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का 13 वर्षीय बेटा रोहित कुमार की विगत 8 वर्ष पूर्व नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी।
पिता के पास बैठकर पुनर्जन्म की बात करता लड़का Image source:Aajtak
प्रमोद बेटी कोमल व पत्नी उषा देवी के साथ दर्द भरा जीवन यापन कर रहे थे। नगला अमर सिंह गावं के ही रहने वाले रामनरेश संखवार का बेटा चंद्रवीर उर्फ छोटू ने दावा करते हुए कहा कि वही रोहित कुमार है जिसकी मौत 8 वर्ष पूर्व नहर में नहाते समय हुई थी।
उसका पुनर्जन्म हुआ है वह अपने माता-पिता का नाम व घर के पास पड़ोस की पहचान नाम के साथ करता था। उसने 19 अगस्त को अपने पिता प्रमोद के पास पहुंचा और अपनी बहन को पहचान लिया तथा कहने लगा कि मैं ही रोहित हूं मेरा पुनर्जन्म हुआ है।
यह दृश्य देख पास पड़ोस की भीड़ लग गई उसमें कई लोगों को पहचानते हुए उनका नाम भी उसने बताया इतने में उधर से गुजर रहे उसी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को देखते ही वह पहचान कर बोला यह तो सुभाष चंद्र यादव मास्टर साहब है यह सब देखकर सभी लोग दंग हो गए और चर्चाओं का दौर जारी है।