डबल मर्डर पुलिस के लिए बनी चुनौती
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ट्रॉनिका सिटी में इमाम उल हसन का पूरा परिवार रहता था कि गुरुवार की रात में इमामउल हसन व साथ में सो रहे 7 वर्षीय पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जब परिजन सुबह उठे तो देखा पिता पुत्र का खून से लथपथ शव पड़ा था।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घर के अंदर लूटपाट व चोरी नहीं हुई है हत्या के पूर्व मारपीट हुई है क्योंकि शरीर में चोट के निशान मिले हैं।
सूचना पर एडीजी व आईजी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का परीक्षण करते हुए शीघ्र घटना का पर्दाफाश करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।