उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिया गंज थाने की रहने वाली एक लड़की ने फर्रुखाबाद की रहने वाली पूजा नाम की लड़की से शादी कर ली। पूजा जो कि वास्तव में एक लड़की है जो कि फर्रुखाबाद में नौकरी कर रही लड़की से बेहद प्यार करने लगी।
काल्पनिक फोटो Image source: google
पूजा से बने अंकित यादव ने लड़की से की शादी
और दोनों प्रेम संबंध में इस तरह बध गए कि एक दूसरे ने जीने मरने की कसमें खाई और फर्रुखाबाद के मंदिर में शादी भी कर ली। तथा पूजा अपना लिंग परिवर्तन कराने की प्रक्रिया भी तेज कर दी और अपना नाम पूजा उर्फ अंकित यादव रख लिया।तथा एक लिखित एग्रीमेंट कर रजिस्टर्ड भी हो गए।
लड़की के पिता की तहरीर पर पूजा उर्फ अंकित यादव पर मुकदमा दर्ज
इस तरह की जानकारी लड़की के पिता की हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिस पर पुलिस ने पूजा से बने अंकित यादव के विरुद्ध दुष्कर्म सहित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
परंतु उधर लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह अपनी मर्जी से शादी की है।
लड़की ने कहा अपनी मर्जी से कि हूं शादी
इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। पुलिस ने न्यायालय में लड़की का 164 का बयान कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई करेगी। इधर मानवाधिकार व ट्रांसजेंडर पर काम करने वाली संस्था को इसकी जानकारी हुई तो वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पूजा से बने अंकित यादव के मामले को लेकर मदद का काम करने लगी है।