उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास गुरुवार की सुबह में ही एक टूरिस्ट बस व ट्रक ट्रक में जोरदार टक्कर होने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व कई अन्य लोग घायल हो गए।
बस व ट्रक ने जोरदार टक्कर Image source:Aajtak
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह में ही देवा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास बालू लदी ट्रक व टूरिस्ट बस में जोरदार टक्कर हो गई बताया जाता है कि ट्रक व बस की रफ्तार तेज थी इसी बीच में एक मवेशी के आ जाने से संतुलन बिगड़ गया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।
जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई शेष अन्य लोग घायल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए जेसीबी मंगा कर दोनों को इसी तरह अलग किया गया।उधर घायलों को अस्पताल में भेजा गया है जहां पर इलाज जारी है पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है।