उत्तर प्रदेश के लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है हजारों लोगों को सैकड़ों करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार चल रहे ₹500000 का इनाम या महा ठग करेली प्रयागराज के रहने वाले आसिफ नसीम को लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
महा ठग आसिफ नसीम की फाइल फोटो Image source: google
महा ठग आसिफ नसीम के खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर थाने में लगभग 80 मुकदमे पंजीकृत है तथा 300 मुकदमों में उसकी जांच चल रही है शासन के द्वारा इस महाठग को गिरफ्तारी के लिए 500000 का इनाम घोषित किया गया था बताया जाता है महा ठग आशिफ़ नसीम अपने भाई राशिद नसीम के साथ मिलकर रियल स्टेट कंपनी शाइन सिटी बनाई थी और उस के माध्यम से हजारों लोगों को मकान और प्लाट दिलाने के लिये हजारों लोगों का करोड़ों रुपए ऐंठ लिया था। इसमें सम्मिलित कर्मचारियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है उसका बड़ा भाई राशिद नसीम जो कि विदेश में जाकर छुपा हुआ है।