उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के रामपुर हीरा गांव का मामला प्रकाश में आया है जिसमें कलयुगी बेटे ने सम्पति के लालच में अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी और हत्या का आरोप पड़ोसी के ऊपर लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया।
काल्पनिक फोटो Image sources: google
पुलिस ने इसमें सरगर्मी व सक्रियता के साथ जांच कर रही थी कि शक की सुई कलयुगी बेटे पर ही थी। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया की बंडा थाना क्षेत्र के रामपुर हीरा गांव निवासी किसान हरिश्चंद्र की कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में चाकू गोदकर हत्या कर दी और शव को पड़ोस के खेत मे डाल दिया और मुकदमा पड़ोसी हरिद्वारी व वीरपाल पर दर्ज कर दिया।
पुलिस जब सक्रियता से जांच किया तो पता चला कि हत्यारा और कोई नही बल्कि मृतक किसान का कलयुगी बेटा विनोद ही है।पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछ तांछ किया तो उसने अपना जुल्म कबूलते हुए सारे राज उगल दिए।उसने बताया कि उसके पिता खेत की जमीन गुरुद्वारे के नाम दान कर रहे थे जिसके कारण उसने हत्या कर दी।पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई चाकू को बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया।