कानपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने नकली दवाइयों को दबौली टेंपो स्टैंड के पास से दो व्यक्तियों चकेरी निवासी पिंटू गुप्ता उर्फ गुड्डू व आसिफ मोहम्मद खान उर्फ मुन्ना निवासी बेकनगंज के पास से भारी मात्रा में नकली दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Image source:google
पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाले राज खोलते हुए बताया कि कानपुर के अमीनाबाद में इसका गोदाम है। जहां पर पुलिस ने छापेमारी किया तो लगभग 2 करोड रुपए की भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने यह भी बताया कि इसका सरगना मनीष मिश्रा जो कि लखनऊ के एलडीए कॉलोनी का निवासी है।
क्राइम ब्रांच ने मनीष मिश्रा की तलाश में जुटी रही कि उसे बुधवार को बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर कानपुर ले आई। जहां पर पूछताछ जारी है इन सभी के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस का कहना है इस कारोबार में कई दवा माफियाओं का हाथ है जिसका अब राज खुलेगा। एडीसीपी क्राइम दीपक भूकर ने बताया कि इसमें नकली दवाओं की तस्करी करने वालों का गिरोह है जो की पैकिंग, स्ट्रीप,छपे डिब्बे,I ब्रांडेड कंपनियों का बनाकर बाजारों में तस्करी करते हैं उनका भी पता लगाया जा रहा है जिसका जल्द ही राजफास होगा।