लखनऊ पुलिस गैंगस्टर एक्ट तहत की बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे अपराधी पिता-पुत्र की अरबों की संपत्ति जब्त की है। बताया जाता है कि शातिर अपराधी अजमत अली और उसके बेटे मोहम्मद अली की अरबों की संपत्ति लखनऊ पुलिस ने जब्त कर ली है।
सांकेतिक फोटो Image source: google
पुलिस ने पिता-पुत्र की अरबों की संपत्ति की जब्त
यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत करते हुए लखनऊ पुलिस बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जाता है कि अजमत अली की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति व मोहम्मद इकबाल की लगभग एक करोड़ की संपत्ति पुलिस ने जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
सपा शासनकाल में मोहम्मद इकबाल राज्य मंत्री थे
इस संपत्ति में मेडिकल कॉलेज, मकान, कैरियर इंस्टिट्यूट ,अर्धनिर्माण भवन व अलीनगर में जमीन भी शामिल पाया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने कई वाहन जिसमें क्वालिस कार,इनोवा,फार्च्यून व ऑडी गाड़ियों को जब्त कर लिया है। बताया जाता है मोहमद इकबाल सपा शासन काल मे राज्य मंत्री थे।