लखनऊ समाजवादी पार्टी के नेता व कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को एमपी एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है गायत्री प्रजापति सहित दो अन्य लोगों आशीष शुक्ला व अशोक तिवारी के खिलाफ दुराचार का आरोप सिद्ध पाते हुए कोर्ट ने यह फैसला लिया है साथ ही साथ सभी कोदो-दो लाख का जुर्माना भी लगाया है।
गायत्री प्रजापति की फाइल फोटो Image source:google
अभियोजन पक्ष के अनुसार शुक्रवार को एमपी एमएलए की अदालत के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा प्रत्येक दोषी पर दो-दो लाख का जुर्माना भी लगाया है इस दौरान अदालत में गायत्री प्रजापति और दो अन्य दोषी मौजूद थे जिन्हें सजा काटने के लिए जेल भेज दिया गया।