उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तैनात सीओ छुट्टी लेकर अपने घर गोरखपुर के लिए रवाना हुए परंतु गोरखपुर न जाकर अपने ही सर्किल की एक महिला सिपाही के साथ कानपुर के एक होटल में कमरा नंबर 201 में ठहरे।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
देर रात होने पर जब सीओ अपने घर नहीं पहुंचे तो पत्नी का फोन संबंधित थाने पर आया और उनके बारे में जानकारी हासिल किया गया थाने से सूचना मिली कि वह अपने घर के किए जा चुके हैं। परंतु घर न पहुंचने पर पत्नी सशंकित हो गई और उसने एसपी से फोन करके सीओ का पता लगाने के लिए विनती किया।
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सर्विलांस टीम को एक्टिव किया और पता लगाने के लिए कहा टीम ने सीओ के मोबाइल को ट्रेस किया उनका लोकेशन कानपुर की एक होटल में पाया जाना मिला। दरोगा ने पुलिस टीम के साथ उक्त होटल पर पहुंचकर सीओ के नाम पता की जानकारी हासिल किया तो पता चला कि वह कमरा नंबर 201 में ठहरे हुए हैं।
दरोगा ने तत्काल उन्हें बुलवाने के लिए कहा परंतु वेटर गया तो सीओ ने कमरा नहीं खोला। उसके बाद मैनेजर स्वयं जाकर कमरा खुलवाया तो सीओ महिला सिपाही संग कमरे में पाए गए। उन्हें सूचना दी गई कि अपने घर पर तत्काल बात कर लीजिए।
सीओ उसके बाद कमरे से नीचे उतरे और रिसेप्शन में बैठकर अपने परिजनों से बात किया कि वह एक शादी समारोह में रुक गए थे। तत्पश्चात महिला सिपाही भी नीचे उतरी और अलग होकर वह बाहर चली गई ।तत्पश्चात सीओ ने चेक आउट करते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।