उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक दुकान पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब अपने भाई करन के संग पत्नी उक्त दुकान पर पहुंचकर ना आव देखा न ताव पति के ऊपर चप्पलों की बौछार लगाने लगी।
Image source:hindustan
इस घटना को देखकर वहां पर जुटी भीड़ मामले को कुछ समझ नहीं पा रही थी। दुकानदार के मित्र ने बीच बचाव करने के लिए प्रयास करने लगे इस पर उग्र महिला ने तत्काल उससे भी उलझ गई इस फिल्मी स्टाइल में हो रहे चप्पलों की बौछार को देखते हुए किसी ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल किया तो पता चला कि जिस दुकानदार के ऊपर चप्पलों की बौछार हो रही थी वह और कोई नहीं उक्त महिला का पति ब्रजमोहन है।
पत्नी गिरजेश का आरोप है उसके पति लॉक डाउन में दूसरी शादी कर लिया है जबकि उससे और पत्नी के बीच विगत 8 वर्षों से न्यायालय में भरण पोषण का मुकदमा चल रहा है। इससे गुस्साई पत्नी ने अपने भाई वह भाभी सहित अन्य चार लोगों को साथ में लेकर दुकान पर पहुंची और मारपीट करने लगी।