उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में 4 दिन पूर्व अपने सास को घर से अस्पताल खाना पहुंचाने जा रहे मिर्जामुराद थाने के तमाचा बाद निवासी राजेश जायसवाल को लक्ष्य साध कर देर रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्या के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपी Image source:Aajtak
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की गहराई से जांच करने में लगी थी इसी दौरान कुछ अहम सुराग पुलिस को लगा जिसके आधार पर पुलिस हत्यारे के पास पहुंच गई और सारे शक की सुई मृतक राजेश जायसवाल की छोटी बेटी पर गई। जो कि गांव के ही रहने वाले जावेद अहमद नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध बना लिया था।
और उससे शादी करना चाहती थी परंतु पिता की डाट व पारिवारिक दबाव के चलते बात नहीं बन पाई। जिससे आजिज आकर बेटी ने अपने पिता की हत्या कराने का प्लान प्रेमी से मिलकर किया। प्रेमी अपने दोस्त को तैयार किया घटना की रात बेटी ने मुखबिर की सूचना दिया कि पिता अस्पताल खाना पहुंचाने जा रहे हैं।
जिस पर प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ आया और पीछा करके सुनसान स्थान पर देखकर गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद जावेद बड़े आराम से अपने घर जाकर रहने लगा और असलहा छिपा दिया और पुलिस परत दर परत परत खोलते हुए जावेद सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया। और घटना का पर्दाफाश करते हुए सभी को जेल भेज दिया।