वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र के कैवल्य धाम कॉलोनी में रविवार की देर रात में पत्नी से हुए विवाद को लेकर क्षेत्र के जाने-माने वैभव हॉस्पिटल के निदेशक जनरल फिजिशियन डॉ पराग बाजपेई ने बाथरूम बंद कर अपने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाइसेंसी पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया वही भेलूपुर पुलिस का कहना है कि शराब पीने की बात को लेकर पत्नी से कुछ विवाद हुआ था डॉक्टर ने उसके बाद यह आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी डॉ वाणी वाजपेई स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दंपति के दो बेटे हैं।
डॉक्टर पराग के शराब पीने को लेकर उनकी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था।रविवार की रात डॉ पराग ज्यादा शराब पी ली थी इस पर उनकी पत्नी ने उन्हें कमरे में जाकर सोने को कहा इसी बात को लेकर डॉक्टर ने अपने जीवन लीला को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया और बाथरूम में जाकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।