वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली सिंहवार में किराएदार वह मकान मालिक रहे रिटायर्ड दरोगा शोभाराम के बीच मारपीट हो गई जिसमें किरायेदारों ने मिलकर दरोगा के ऊपर हमला बोलते हुए उन्हें लाठी डंडे और रॉड से जमकर पीट दिया जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रतीकात्मक फोटो Image source:google
इस मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पाकर पिण्डरा क्षेत्राधिकारी अभिषेक पांडेय मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन मे लग गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिटायर्ड दरोगा शोभाराम यादव उम्र लगभग 65 वर्ष जोकि कमौली गांव सिंहवार के निवासी बताए जाते है वह एक कटरा मार्केट के रूप में बनाकर किरायेदारों को दिया था।
जहां पर बकाया किराए का पैसा मांगने के लिए गए थे इसी बीच तीन किरायेदारों में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट में बदल गया जिसमें तीन किरायेदारों ने मिलकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और पीट-पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीनों आरोपी किरायेदारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है सभी फरार बताए जा रहे हैं।उधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।