वाराणसी जैतपुरा थाने की पुलिस ने एक युवती के तहरीर पर भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत उनके पुत्र व नाती पर गैंगरेप सहित अन्य 11 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
विधायक विजय मिश्रा की फाइल फोटो Image source: google
जैतपुरा थाने की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि विजय मिश्रा तो जेल में बंद है उनका पुत्र फरार चल रहा है नाती की जमानत हो चुकी है जो बाहर है वह अपने परिवार व अन्य सदस्यों को लेकर हमारे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी व गालियां दे रहा था और यह भी धमकी दे रहा था कि मुकदमे में सुलह कर लो वरना तुम्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
तुम विधायक की ताकत को नहीं जानती हो तुम गवाही देने के लिए न्यायालय तक नहीं पहुंच पाओगी। इस प्रकार से उन्होंने गाली और धमकी दिया और मोबाइल छीन कर घसीट ने की कोशिश की और परिवारिक शोर पर जब लोग इकट्ठा होने लगे तो गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए इस प्रकार की शिकायत पर जैतपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।