विमला देवी के लिए भगवान बने राजस्थान के अभय सिंह
BHU वाराणसी हॉस्पिटल में विमला देवी जिंदगी औऱ मौत के बीच अपनी आख़िरी सांसे गिन रही थी।उन्हें ब्लड की अतिशीघ्र आवश्यकता थी ऐसे में जब उन्हें कंही से मदद नहीं मिला उनके परिजन मुन्ना राजभर हतास व निराशा होने लगे तभी उनका सम्पर्क IHMO के एक सदस्य से हुआ औऱ उन्हों ने अपनी मरीज़ के लिए मदद की गुहार लगाई।IHMO के पदाधिकारि ने तुरन्त प्रदेश अध्यक्ष IHMO उत्तर प्रदेश पवन तनय मिश्रा से सम्पर्क किया औऱ मरीज़ व उसकी हालात के बारे में मिश्रा को अवगत कराया।
मिश्रा ने तत्काल अपने वाराणसी के मित्रों से सम्पर्क किया औऱ सोसल मीडिया पर भी एक पोस्ट डाला जिसे देखकर अलवर राजस्थान निवासी अभय सिंह ने तुरन्त मिश्रा से सम्पर्क किया औऱ मरीज के परिजन से मिलकर उन्हें ब्लड औऱ भी आवश्यक मेडिकल सम्बंधित मदद पहुँचा कर इंसानियत की मिसाल पेश किया।पवन तनय मिश्रा ने अभय सिंह को कॉल कर के धन्यवाद दिया औऱ कँहा नरसेवा नारायण सेवा के समान होता हैं जिदंगी में परमात्मा हमें अगर कभी ऐसा मौका दे तो हमें जरूरतमंद की मदद अवश्य करना चाहिए।