तीनों जोड़ों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कर रही कार्रवाई
वाराणसी। स्थानीय नगर के चेतगंज थाने के कैलगढ़ कॉलोनी में देह व्यापार की सूचना पर चेतगंज थाने की पुलिस रविवार की रात में एक फ्लैट में छापेमारी किया तो एक कमरे में आपत्तिजनक स्थित में तीन युवक व तीन युवतियां मिले। इतना ही नहीं कमरे के अंदर कुछ नशे की सामग्री वआपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।
Image source: google
कॉलोनी वालों के अनुसार इस कॉलोनी में हर रात में बाहरी युवकों व युवतियां का आने का क्रम जारी था जिसका विरोध लोगों ने किया तो लोग मारपीट करने को उतारू हो जाते थे। परंतु इसकी सूचना कॉलोनी वाले उच्चाधिकारियों को बराबर देते रहे जिसकी सूचना पर मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी जोन वरुणा विक्रांतवीर के निर्देशन पर चेतगंज थाने की पुलिस ने रविवार की रात में 11:00 बजे के बाद छापेमारी कर कमरे के अंदर से तीन युवक व तीन युवतियों को हिरासत में लिया है जो की आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।