लड़के का नौकरी लगवाने के नाम पर लिया था कागजात
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लहरतारा क्षेत्र के निवासी पीड़ित महिला तारा देवी ने मंडुआडीह थाने में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके साथ ठगी और जालसाजी करते हुए गणेशपुर कंदवा निवासी चौधरी जोगेंद्र कुमार सिंह ने उसकी जमीन के कागजात पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गिरवी रखकर 30 लाख का लोन ले लिया।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
उसके होश तब उड़ गए जब बैंक से नोटिस भुक्तभोगी महिला के पास आया की लिए गए लोन की ईएमआई नहीं भरी जा रही है जिससे लोन बढ़कर 32.69 लाख रुपये हो गया है। इस प्रकार की जानकारी महिला को होने पर उसके होश हवास उड़ गए।
उसने चौधरी जोगेंद्र सिंह से जानकारी लेनी चाहिए तो उसे डांट फटकार के भगा दिया गया। उसका आरोप है कि जोगिंदर सिंह का उसके घर बराबर आना-जाना था उसके लड़के गुलशन को नौकरी दिलवाने के नाम पर उसने जमीन के कागजात मांगे थे उसने यह आश्वासन दिया था कि यह कागज एक गारंटी के रूप में जमा होगा एक महीने में ज्वाइनिंग लेटर घर पर आ जाएगा।
इसी आशा के साथ महिला ने उसे कागज दिया था। परंतु उसने कागज का गलत इस्तेमाल करते हुए ठगी करके उसे बैंक में बंधक बनाकर उसके नाम पर ₹3000000 का लोन ले लिया। महिला ने जब उससे जॉइनिंग लेटर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि अभी लाक डाउन है लॉक डाउन की वजह से डिले हुआ है।
जैसे ही मामला सामान्य होगा आपके घर जॉइनिंग लेटर आ जाएगा। परंतु जैसे ही बैंक की नोटिस मिला कि महिला के पैर तले जमीन खिसक गई। उसने आनन-फानन में मंडुआडीह थाने में जाकर चौधरी जोगेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।