वाराणसी क्षेत्र के लंका थाने में ट्रांसपोर्टर चंदोली कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी कुलविंदर सिंह ने लंका थाने में इस आशय का मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते 16 जून को 35 टन गेहूं जो कि कैमूर बिहार से लेकर उड़ीसा के कटक के लिए बुक किया गया।
ट्रक सहित माल गायब करने वाले चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ई Image source google
ट्रक मालिक व ड्राइवर विजय यादव निवासी आजमगढ़ महुआर का है। उसने 35 टन गेहूं लदे ट्रक को लेकर उड़ीसा के लिए रवाना हुआ परंतु हफ्ता भर का समय व्यतीत हो गया और उड़ीसा नहीं पहुंचा। बीच जब उससे बात की गई तो उसने ट्रक खराब होने की बात बताई।
फिर उसके बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और 35 टन गेहूं बेचकर उसका रुपया अपने पास लेकर गायब हो गया। इस प्रकार की शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर लंका थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चालक विजय यादव की तलाश में थे की मोबाइल ट्रेस करने पर उसका लोकेशन आजमगढ़ में होना पाया गया।
जिसपर लंका थाना अध्यक्ष व क्राइम ब्रांच की टीम ने आजमगढ़ पहुंचकर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से डेढ़ लाख रुपए, 35 टन गेहूं व ट्रक भी बरामद कर लिया। उसके साथ गांव के तीन आरोपियों को उसके सहयोग करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।