उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर के सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित निराला नगर कॉलोनी में बुधवार को संपत्ति के बंटवारे को लेकर देवर व पूर्व विधायक की पुत्रवधू डॉक्टर सपना दत्ता के बीच में कहासुनी हो गई जिसको लेकर देवर ने हथौड़ी और कैंची से उन पर हमला बोल दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
पारिवारिक बंटवारे व रुपए के लेन-देन का चल रहा था मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व विधायक रजनीकांत दत्ता का पूरा भरा परिवार निराला कालोनी में रहता है जिनके 4 पुत्र अंजनी, अनिल, आशीष एवं अमित है। परिवार में बंटवारे और रुपए के लेनदेन का मामला काफी दिनों से चला आ रहा था। इसी बात को लेकर अनिल दत्ता ने अपनी भाभी महिला डॉक्टर सपना के चेंबर में हथौड़ी व चाकू लेकर घुस गया और उनके सिर पर कई वार कर दिए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इन सारी घटनाओं का दास्तान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर अनिल दत्ता सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल दत्ता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारी घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने मौके से हथौड़ी वह कैची भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।