✍️ सोनू गुप्ता (रामपुर)
रामपुर( जौनपुर )। रामपुर विकासखंड के गौरीपुर के दर्जनों लोगो ने रामपुर विद्युत उपखंड पर राजन तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बिजलीं विभाग की उदासीनता पर नाराज होकर प्रदर्शन व विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए।ग्रामीण राजन तिवारी ने बताया कि आजादी के बाद विद्युतीकरण तो हुआ लेकिन अफसोस आज तक ना तो तार बदला गया और ना ही पोल जिसके चलते हर महीने जर्जर तार टूटकर गिर जाता है।राजन तिवारी ने बिजलीं विभाग के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग हर महीने बिल का भुगतान करते है उसके बाद भी बिजलीं विभाग लगता है किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।