जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक परिसर में ब्लाक के रसूलपुर ओझाइनिया गांव दर्जनों महिला पुरुषों ने निर्वतमान ग्राम प्रधान और सकेरेटरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए खंडविकाधिकारी एल बी यादव को गांव में आवंटित प्रधानमंत्री आवास की जांच कर पात्रों को आवास आवंटन का आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास आवंटन में ग्राम प्रधान और सिकरेटरी द्वारा पैसे लेकर अपात्रों को मनमाना ढंग से आवास का आवंटन किया गया है जो पात्र थे पैसा नहीं दे पाए इसलिए उनको आवास नही मिल पाया। अगर समय रहते जिम्मेदार इस पर कार्यवाई नही करेंगे तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।ग्रामीणों का कहना है कि देश और प्रदेश की सरकार एक तरफ गरीबों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है लेकिन वहीं कुछ जिम्मेदारों के रिश्वतखोरी के चक्कर मे सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों को नही मिल पा रहा है।धन की लालच देकर अपात्र ही लाभ ले रहे है।इस प्रदर्शन में गांव की पूजा देवी रमावती श्याम राज समाई चमेला लीलावती अनिता अंजनी रेनू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
फोटो 02जेएनपी। मुफ्तीगंज ब्लाक परिसर में पदर्शन करते ग्रामीण।