मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली में बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाने व आर्थिक शारीरिक मानसिक शोषण करने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 179/20 धारा 376 ,354 घ,506 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दो दिन से लगातार प्रयास करती रही कि मुखबिर सूचना पर बीती रात को लगभग 8:30 बजे ददरा बाईपास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया

बताया जाता है कि आमिर अंसारी पुत्र हाजी जमाल निवासी मोहल्ला मिरदहा कस्बा मडियाहू का रहने वाला युवक विगत 4 वर्षों से कस्बे की एक युवती से नाजायज संबंध बनाकर उसके साथ बलात्कार करता रहा साथ ही साथ उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के नाम पर उसका आर्थिक शारीरिक मानसिक शोषण भी करता रहा इससे आजिज आकर युवती ने अपने परिजनों को बताया तो उनके होश उड़ गए तत्काल इसकी शिकायत मडियाहू कोतवाली में करके मुकदमा दर्ज करा दिया था जिसमें अभियुक्त वांछित था। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वयं प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन व हेड कांस्टेबल धर्मपाल सिंह व दीपचंद चौहान मौजूद थे।