✍️ अशोक कुमार दुबे
सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो वायरल होने पर की गई कार्रवाई
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव निवासी दो युवको को सोशल मीडिया पर अवैध असलहे का प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया , फोटो वायरल होने पर स्थानीय पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध असलहे का प्रदर्शन करता युवक Photo-vbpnews
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के औरां गांव निवासी नजीम पुत्र अययाज व वासिक पुत्र अकरम ने पिछले कुछ दिनों से फेसबुक और सोशल मीडिया पर अवैध असलहे सहित अपना फोटो प्रदर्शित करते हुए पोस्ट किया था। जिसका फोटो वायरल होने पर पुलिस महकमा हरकत में आ गया और रामपुर थाने को निर्देशित कर सख्त कार्रवाई का आदेश जब प्राप्त हुआ।
तो इस सूचना पर जमालापुर चौकी पुलिस सक्रिय हो गई। और शनिवार की सुबह दोनों युवकों को उनके घर से दबोचा लिया गया।पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि अवैध तमंचा सौख के कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
असलहे के प्रदर्शनकारी दोनों युवक पुलिस गिरफ्त में Photo-vbpnews
पुलिस ने युवकों के साथ अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है ।इस संबंध में जमालापुर चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्रा ने बताया असलहे के साथ फोटो वायरल होने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ मे असलहा भी बरामद कर लिया गया है।दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।