मड़ियाहूँ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कटघर गांव में शनिवार की सुबह बस व पिकअप की टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार एक महिला समेत बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें उठाकर मड़ियाहूं इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि भदोही से एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर जौनपुर जा रही थी जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के कटघर गांव के पास पहुंची थी कि एक बाइक से ओवरटेक करने के चक्कर मे बस अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से आ रही पिकअप में टक्कर मार दिया जिससे पिकअप काफी क्षतिग्रस्त हो गई। बस टक्कर मारते हुए दाहिनी पटरी पर एक खंभे में जा भिड़ी बस में सवार एक अधेड़ महिला और एक बच्चे को चोटे आई। जिन्हें मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने सीएचसी मड़ियाहूं भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।