जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हँसिया गाव में शुक्रवार को सुबह 22 वर्षीया सपना ने फाँसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ,यह खबर जैसे ही मायके वाले को लगी तो कोहराम मच गया। बताते है कि सपना की शादी अजय कुमार के साथ हँसिया गांव में हुई हैं । उसका मायका मछलीशहर ब्लॉक के जमालपुर गांव में हैं। अजय कुमार के यहां शादी 2018 में हुई थी । मायके वालो ने जान से मारने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दिया हैं और उनक कहना है की घटना की रात आठ बजे लड़की से बात हुई थी । दहेज के लिए हमारी लड़की को मारते पीटते और प्रताड़ित करते थे। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी मौके पर पहुँच कर कई घन्टो मसक्कत करती रही कुछ समय बाद सीओ मछलीशहर विजय कुमार सिंह व नायाब तहसीलदार मड़ियाहूं के पहंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक श्यामदाश वर्मा ने बताया की मृतका के पिता के तहरीर के आधार पर 9 लोंगो के खिलाफ धारा- 498ए,304बी आईपीसी 3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं।