जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर कस्बे के साहू मैरिज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार की नीतियों और विगत 4 साल में किए गए कार्यों को जनता तक घर-घर पहुंचाने की बात कही।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह Photo-vbpnews
भाजपा सरकार द्वारा 5 साल में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हर घर नल से जल योजना पर तेजी से काम चल रहा है ताकि पानी की टंकी द्वारा जल की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके। सहमलपुर और आरा गांव में पानी की सप्लाई चालू भी की जा चुकी है। पच्चीस हजार मुसहरों को अब तक जनपद जौनपुर में आवास दिया जा चुका है।
सभी गांवों को उज्जवला योजना के अंतर्गत बिजली के कनेक्शन देकर संतृप्त किया गया। इस दौरान उपस्थित सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों को उन्होंने आगामी वर्ष होने वाले चुनाव को देखते हुए कमर कसकर तैयार होने की बात कही तथा मतदाता पुनरीक्षण के अन्तर्गत 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, विनय सिंह, उमेश सिंह, तेज बहादुर सिंह, अवधेश मिश्र, विनय कुमार मिश्र, कुमकुम, प्रहलाद यादव, नेहा भारती आदि उपस्थित रहे।