✍️ दीपक शुक्ला
जौनपुर(बरसठी)।बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा मिसाल कायम करते हुए बरसठी थाना परिसर में आम का मीठा पेड़ जो सुख गया था लोग उसे काटने की बात कर रहे थे लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा और वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय तथा यहां उपस्थित पुलिसकर्मी हेड मोहरिल शैलेंद्र दुबे ने इसको एक नया रूप देने का प्रयास किया आम के पेड़ पर महान पुरुषों का चित्र बनाकर जैसे सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी भारत के महान विभूतियों का चित्र बनाकर भव्यता का रूप देते हुए रंग पेंट कराया। इस समय थाना परिसरआकर्षण का केंद्र बना हुआ है आने जाने वाले हर फरियादियों की निगाह इस पर पड़ रही है लोग देखते ही रह जा रहे हैं।