✍️ आकाश मिश्र
जौनपुर(सिकरारा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाहपुर निवासी सुरेंद्र गौतम (39) पुत्र विश्राम गौतम अपनी बाइक से उसी थानांतर्गत ग्राम सिरसी में अपने किसी मृत परिजन के घर सांत्वना देने जा रहा था। उसी दरम्यान बरईपार-सिकरारा के मध्य स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज के समीप से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसका पैर कट कर अलग हो गया ।जिसके पश्चात आसपास के लोग मौके पर जुट गए और एम्बुलेंस को सूचित किया। दो घण्टे बीत जाने के बावजूद एम्बुलेंस नही पहुँची। युवक सड़क के किनारे तड़पता रहा। बीते दो घण्टो के बाद बरईपार की तरफ से पहुँचे किसी सम्मानित जन ने घायल को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुँचाया। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालात बेहद नाजुक बनी हुई थी।