✍️ कन्हैया पांडेय (नेवढ़िया)
जौनपुर–नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भटवार गांव मेंबीती रात को 26 वर्षीय आशु मिश्र पुत्र सुरेश मिश्रा ने फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर दी । बताया जाता है कि आशु विगत 10 दिन पूर्व हैदराबाद से अपने घर आया हुआ था।वह घर में अकेला रहता था 29 जुलाई की रात में खाना पीना खाकर सोने गया सुबह बगल के लोगों ने उसे बुलाने लगे तो वह कुछ नहीं बोला नही तो लोग घर में जा करके देखें तो घर के आंगन के एंगल में फांसी लगा कर लटक गया था।

यह देख कर लोगों के होश उड़ गए आंसू के मुंह में टेप लगा था हाथ में टेप लगा था इसकी सूचना गांव वालों ने 112 नंबर पर दिया बता दें कि आंसू की शादी 3 वर्ष पहले बाबतपुर वाराणसी में हुआ था दुर्भाग्यवश आंसू के दिमागी कमजोरी के कारण लगभग डेढ़ वर्ष पहले तलाक भी हो गया था आशु अपने पिता के दो संतान में पहला संतान था सूचना पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष कुमार राय मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने फांसी पर लटके आंसू को देखा की मुंह में टेप लगा है हाथ में टेप लगा है पैर भी बधा है इसकी सूचना आला अधिकारी को दिया गया सूचना पर डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गई थी फोरेंसी टीम विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश जौनपुर भी मौके पर पहुंच गई थी थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।