जौनपुर— जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में बीते बुधवार की देर रात में 11हजार बोल्ट की लाइन ठीक करने गए दलपत पट्टी गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन पंधारी यादव उम्र लगभग 30 वर्ष की 11हजार बोल्ट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि बुधवार को सेहमलपुर के ग्रामीणों ने लाइन की खराबी होने की सूचना दिया जिस पर प्राइवेट लाइनमैन पंधारी यादव उक्त गांव में पहुंचा और उसने विद्युत उप केंद्र जलालपुर पर फोन करके शटडाउन लिया

उसके बाद व खंभे पर चढ़कर 11 हजार बोल्ट की लाइन ठीक कर रहा था कि अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई जिससे लाइन धू-धू कर जल कर उसी तार में चिपक गया इस घटना को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर लाइन बंद करवाई और सभी को सूचना दिया परंतु लगभग दो घंटे तक लाइनमैन का शव खंभे पर लटकता रहा कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया इसकी सूचना पाकर जलालपुर थाने के एसओ के के गुप्ता मौके पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने लगे परंतु इस लापरवाही के चलते लाइनमैन की जान चली गई इसके लिए ग्रामीणों ने डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।